Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Yonex Sunrise India Open 2022: टूर्नामेंट मे कोरोना ब्लॉस्ट, सात खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव

Yonex Sunrise India Open 2022: योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन प्रतियोगिता कोरोना की चपेट में आ गई है। इस टूर्नामेंट मे हिस्सा ले रहे सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट वाले सभी खिलाड़ी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन से बाहर हो गए हैं।

विरोधियों को मिला वॉकओवर

11 जनवरी को शुरू हुआ योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2022 टूर्नामेंट 16 जनवरी तक चलेगा। पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठाकेर, ट्रीसा जॉली, मिथुन मंजुनाथी, सिमरन अमन सिंघी और खुशी गुप्ता शामिल हैं। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने इस बात की पुष्टि की है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सात खिलाड़ी इंडिया ओपन 2022 से बाहर हो गए हैं। अब टूर्नामेंट में कोविड पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों के विरोधियों को पहले दौर में वॉकओवर मिलेगा और वह सीधे टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचेंगे।

पहले दिन भारत को मिली सफलता

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने एक बयान जारी कर कहा है कि सभी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के अनुसार परीक्षण प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। वहीं पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों की बेहतर शुरूआत रही। स्टार शटलर पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में पहुंच गए। एचएस प्रणय ने भी आसान जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट