Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिना टेस्ट के बुजुर्ग महिला को बताया कोरोना पॉजिटिव, किया होम आइसोलेट

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में है। दरअसल छतरपुर जिले की गौरी हार में रहने वाली 60 वर्ष रामप्यारी पटेल को कोरोना पॉजिटिव बता कर उसके घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। घर के बाहर और आसपास कंटेनमेंट एरिया का पोस्टर लगा दिया गया। घर के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए।

स्वस्थ महिला को किया होम आइसोलेट

बुजुर्ग महिला रामप्यारी पटेल का कहना है कि पिछले 5 महीनों से वह न तो अस्पताल गई हैं और न ही उन्होंने किसी प्रकार की कोई जांच कराई है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के गौरिहार नगर वार्ड 10 में रहने वाली बुजुर्ग रामप्यारी के घर का दरवाजा खटखटाया। ‌विभाग के कर्मचारियों ने महिला को बताया कि आपने कोरोना टेस्ट करवाया। रिपोर्ट आ गई है। आप पॉजिटिव हैं। आपको होम आइसोलेट किया जाता है। परिजन ने जब आपत्ति जताई तो दो दिन बाद महिला के घर के बाहर से बैरिकेड्स और पोस्टर्स हटा दिए। सीएमएचओ ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की बात कही है।

लोगों ने बंद किया बात करना

रामप्यारी पटेल गौरीहार में एक कच्चे मकान में रहती हैं। बुजुर्ग महिला का कहना है कि जब वह सो कर उठीं तो उन्होंने देखा कि लोगों ने उससे बात करना बंद कर दिया है, कोई उसके पास नहीं आ रहा था, आसपास कुछ पोस्टर लगे हुए थे। लोगों से पूछने पर पता चला कि मुझे कोई बीमारी निकली है, जिसे कोरोना वायरस कहते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट