Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुर्दांत पाकिस्तानी आतंकी बाबर मुठभेड़ में हुआ ढेर

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी का नाम बाबर है और वह पिछले 4 सालों से कश्मीर घाटी में सक्रिय था।

एक सुरक्षाकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बुधवार देर रात से ही चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक दुर्दांत पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ है। शहीद पुलिसकर्मी का नाम रोहित छिब है। इस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान जख्मी हुए हैं। दो नागरिक भी मामूली तौर पर घायल हुए हैं। मारे गए आतंकी के पास से एक रायफल, एक पिस्तौल और दो ग्रेनेड बरामद हुए हैं। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने यह जानकारी दी।

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था आतंकी

आतंकी बाबर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था और घाटी में कई आतंकी वारदातों में शामिल था। बुधवार को यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई थी जब सुरक्षाबलों की टीम ने कुलगाम के परिवान गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आतंकी एक घर में छिपा हुआ था और उसके मारे जाने के साथ ही ऑपरेशन खत्म हो गया। आतंकी बाबर 2018 से ही शोपियां और कुलगाम में सक्रिय था।

जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 9 मुठभेड़ हो चुकी हैं। इनमें अभी तक 13 आतंकी मारे जा चुके हैं। इनमें से 5 पाकिस्तान के हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट