Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Yog Divas: बड़वाह विभिन्न संस्थाओ द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया योग दिवस

yog divas

Yog Divas: सीआईएसएफ प्रथम आरक्षित वाहिनी,महाविद्यालय,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,न्यायाधीश और कर्मचारियों के साथ अन्य ससंस्थाओ ने मनाया योग दिवस

Yog Divas: विपिन जैन/बड़वाह – बड़वाह शहर में आज योग दिवस के मौके पर शहर की विभिन्न संस्थाओ द्वारा योग दिवस मनाया गया

न्यायाधीश और कर्मचारियों ने किया योग

Yog Divas: योग दिवस के अवसर पर बड़वाह न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगण और कर्मचारियों ने योग दिवस मनाया। आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है, तब ऐसे में लगभग हर और शासन-प्रशासन और निजी स्तर पर योग को निरंतर अपनाए जाने के सार्थक प्रयास हो रहे हैं, ऐसे ही बड़वाह न्यायालय परिसर में भी न्यायालय परिवार ने योग दिवस मनाया। न्यायाधीशगण शुभ्रा सिंह, मुकेश कोरी, आरती सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों व पेरालीगल वालिंटियर के साथ सुबह 7:00 बजे न्यायालय परिसर में योग के लिए उपस्थित होकर सूर्य नमस्कार और सामान्य योगिक क्रिया की।

Yog Divas: बाद सहज योग बड़वाह से जुड़े हुए अधिवक्ता श्री जोगेंद्र तिवारी, उनके सहयोगी शुभम पंड्या, शांतिलाल काग, आपके द्वारा सहज योग की प्रारंभिक क्रिया से सभी को अवगत करवाया गया। सहज योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया। आपके द्वारा बताया गया कि जीवन में मनुष्य भूतकाल और भविष्य काल इन दोनों ही काल की बातें और समस्याओं के लिए चिंता ग्रस्त रहता है जिस से मुक्ति के लिए सहज योग सर्वोत्तम है। जब आप भूतकाल और भविष्य काल की चिंता से मुक्त हो जाते हैं तब आप वर्तमान काल का पूर्ण आनंद ले पाते हैं। लगभग एक घंटा चले योग के माध्यम से सभी कर्मचारियों से निरंतर योग करने के लिए अपेक्षा की गई। पेरालीगल वालिंटियर दीपमाला शर्मा, सावल्दे, अंजली कर्मा आदि में भी योग किया। शिविर के अंत में सहज योग के लिए पधारे सहज योगियों का आभार व्यक्त जितेंद्र सेन द्वारा किया गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने मनाया विश्व योग दिवस

Yog Divas: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह में विश्व योगा दिवस मनाया गया इस अवसर पर एक्टिव योगा क्लब के सदस्य सनावद से अपनी टीम लेकर बल सदस्यों के साथ योगा किया इस योग दिवस पर श्री ईला चंद्र पांडेय समादेष्टा महोदय द्वारा सीआईएसफ के महानिदेशक की तरफ से हार्दिक बधाई दी गई तथा उन्होंने कहा कि योग को हमारी जीवनशैली में अवश्य शामिल करना है इससे शरीर स्वस्थ व मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है इस अवसर पर उन्होंने सभी बल सदस्यों, प्रशिक्षणार्थियों एवं एक्टिव योगा क्लब सनावद से आए सभी सदस्यों को योगा दिवस की हार्दिक बधाई दी धन्यवाद।

शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में आयोजित हुआ 9 वां विश्व योग दिवस

Yog Divas: आयुष मंत्रालय भारत सरकार,मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में विश्व योग दिवस “वसुधैव कुटुंबकम्” की थीम पर मनाया गया !
इस अवसर पर सभी प्रतिभागी सुबह 6 बजे कार्यक्रम के लिए उपस्थित हुए एवं संस्था प्रमुख डॉ. मंगला ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र सुराणा जी के उद्भोदन के पश्चात सामान्य योगाभ्यास सुबह 7 बजे प्रारंभ किया गया। इस उपलक्ष्य में निर्धारीत प्रोटोकॉल के तहत विभीन्न शिथिलीकरण अभ्यास, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. दिनेश कैथवास के द्वारा करवाया गया! कार्यक्रम में श्री अशोक तिवारी (भूतपूर्व सरपंच कस्बा पंचायत बड़वाह), शहर के अन्य गणमान्य नागरिक,महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे! अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन ज़िला महामंत्री श्री दीपक ठाकर के द्वारा किया गया

सीआईएसएफ प्रथम आरक्षित वाहिनी बड़वाह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Yog Divas: सीआईएसएफ प्रथम आरक्षित वाहिनी द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2023 के उपलक्ष्य में दिनांक 21/06/2023 को प्रातः 06:00 बजे ब्रह्माकुमारीज केन्द्र, सुराणा नगर बड़वाह से पधारे मुख्यअथिति श्री नितिन भाई (योगगुरू) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर वाहिनी के अधिकारियों एवं बल सदस्यों के लिए योगासन के माध्यम से योगा करवाया।

योगासन उपरान्त श्रीमती रूची आंनद, वरिष्ठ कामण्डेन्ट, प्रथम आरक्षित वाहिनी बड़वाह द्वारा बताया कि, भारत सरकार आयुष मंत्रालय एवं सीआईएसएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार वाहिनी के बल सदस्यों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस-2023 एवं हर आंगन योगा के उपलक्ष्य में लगभग 25 दिनों तक बड़वाह के प्रतिष्ठित स्थलों पर वाहिनी के बल सदस्यों द्वारा पूर्व योगासन कर आम जनता को योग के प्रति जागरूक किया गया।

Yog Divas: इस अवसर पर श्रीमती रूची आंनद, वरिष्ठ कामण्डेन्ट, श्री रंजीत कुमार सहनी, कमाण्डेन्ट, श्री नवदीप सिहं, उप कमाण्डेन्ट एवं श्री सुनील कुमार गुप्ता, सहायक कमाण्डेन्ट एवं मुख्य अथिति स्वरूप पधारे श्री नितिन भाई, ब्रह्माकुमारीज केन्द्र, सुराणा नगर बड़वाह द्वारा जीवन में योग के महत्व को बताते हुये प्रतिदिन योग करनें एवं स्वस्थ्य रहनें हेतु बल सदस्यों एवं उनके परिवारजन को बताया। अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2023 के आयोजन में लगभग 85 अधिकारी एवं बल सदस्य व उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। ब्रह्माकुमारीज केन्द्र, सुराणा नगर बड़वाह से पधारे योगगुरू श्री नितिन भाई को श्रीमती रूची आंनद, वरिष्ठ कामण्डेन्ट द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार प्रकट किया

हमारी खबरें लगातार पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक
कर हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

लिंक – https://chat.whatsapp.com/JfomBy3ljPA2A9DgyMi9Gh
लगातार खबरें पाने के लिए इस नंबर 9174594057 को अपने मोबाइल में सेव कर Hi लिखकर भेजें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट