Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महिला को ऑनलाइन साड़ी खरीदना पड़ा महगा,अकाउंट से उड़ गए 93 हजार

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस सामाजिक संगठनों द्वारा साइबर व ऑनलाइन क्राइम रोकने के उद्देश्य से कई सेमिनार आयोजित किए जाते हैं उसके बावजूद भी शहर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ हजारों रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली मनप्रीत सिंह नामक महिला ने फेसबुक पर ऑनलाइन साड़ी खरीदने के लिए साइट पर सर्च किया था। सर्च के दौरान उन्हें एक नंबर दिखाया गया उस मोबाइल नंबर पर जब महिला ने फोन लगाकर संपर्क किया तो उनका कहना था कि पेमेंट होते ही डिलीवरी कर दी जाएगी। लेकिन यदि आपको डिलीवरी जल्दी चाहिए तो आप ₹10 का शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर कर दीजिए। महिला ने साड़ी की डिलीवरी जल्दी लेने के उद्देश्य से अकाउंट नंबर सामने वाले व्यक्ति को दे दिए जिसके बाद महिला के बैंक अकाउंट से थोड़ी ही देर में 93 हजार कट गए जिसके बाद महिला को ठगी महसूस हुई। और महिला ने तुरंत पुलिस से संपर्क कर प्रकरण दर्ज कराया जिस अकाउंट में ट्रांजेक्शन हुआ है वह पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने पूरे प्रकरण में मोबाइल नंबर वह अकाउंट नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट