Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के पूर्वी थाना क्षेत्र के 80 नशेड़ियों पर हुई कार्रवाई

इंदौर। इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अनलॉक शहर में आपराधिक घटनाओं को बढ़ता देख एसपी के आदेश के बाद 80 नशेड़ियों व आदतन बदमाशों के खिलाफ मुहिम छेड़ कार्रवाई को आजमा दिया गया है ।

इंदौर शहर में अनलॉक के बाद बदमाशों द्वारा अपराध बढ़ते हुए नजर आरहे है ,जिस पर रोक लगाने के लिए अब इंदौर पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। शहर में आपराधिक ग्राफ जिस तरह से बड़ा है उसे पुलिस की कार्यशैली पर भी कई प्रश्नचिन्ह खड़े किये है इसी के मद्देनजर पूर्व एसपी आशुतोष बागरी द्वारा सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सीएसपी सहित अन्य अधिकारियों को नशेड़ियों व आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के आदेश जारी किए गए है जिसके तहत एक ही दिन की मुहिम में पूर्वी क्षेत्र में 80 बदमाशों पर पुलिस ने कार्रवाई की है तो वही आपराधिक दुनिया के शुरूआती दौर से गुजरने वाले छोटे-मोटे बदमाशों को साफ तौर पर हिदायद भी दी गई है। पुलिस ने बदमाशों को कहा की अपराध से दूर रहो नहीं तो कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहना ।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट