Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बंगाल में क्यों कराए जाएं पंचायत चुनाव? कोलकत्ता हाई कोर्ट

बंगाल में क्यों कराए जाएं पंचायत चुनाव? कोलकत्ता हाई कोर्ट

कोलकाता हाई कोर्ट कोलकाता हाई कोर्ट ने बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर ममता सरकार को फटकार लगाई है। कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा है कि बंगाल में इतना खूनखराबा हो रहा है तो चुनाव क्यों कराए जाएं?’

आपको बता दें कि इससे पहले भी पंचायत चुनाव को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट बंगाल सरकार को चेतावनी दे चुकी है। दरअसल, बंगाल में पंचायत चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में कराए जाने को लेकर हाई कोर्ट ने आदेश दिया था, जिसके बाद समय रहते ममता सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने इसकी सुध नहीं ली थी।

इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस की ओर से अवमानना याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले पर सहमति जताई थी। गौरतलब है कि बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले नामांकन के दौरान राज्यभर से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. हिंसा की इन घटनाओं में कई लोग जान भी गंवा चुके हैं।

बंगाल में क्यों कराए जाएं पंचायत चुनाव? कोलकत्ता हाई कोर्ट
बंगाल में क्यों कराए जाएं पंचायत चुनाव? कोलकत्ता हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट