Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नर्सेस एसोसिएशन ने क्यों मांगी जनता से माफी ,मांगे नहीं मानने पर हड़ताल करने की दी चेतावनी

इंदौर। इंदौर शहर में पिछले 5 दिनों से 10 सूत्रीय माँगो को लेकर नर्सिंग स्टाफ प्रदर्शन कर रहा है। इसी को लेकर रविवार को नर्सिंग एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को जगाने की कोशिश की। उनका कहना है कि यदि सरकार उनकी बात नहीं मानती है ,तो वे जल्द दोबारा हड़ताल पर जाएंगे ।

इंदौर प्रेस क्लब पहुंचकर नर्सिंग स्टाफ के पदाधिकारियों द्वारा अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रेस वार्ता की गई उनका कहना था कि प्रदेश के सभी मरीज और उनके परिजनों से नर्सिंग स्टाफ माफ़ी मांगता है । नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन से जुड़ी सदस्य का कहना है कि हमारी 10 सूत्री मांग है कि अन्य प्रदेशों के अनुसार हमें भी सेकंड ग्रेड दिया जाए और सभी नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिले। इसी तरह की अन्य मांगे भी हैं जिसे हम सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। नर्सिंग स्टाफ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार आने वाले दिनों में हमारी मांगे नहीं मानती है,तो हम इसे पूरे प्रदेश में हड़ताल करने के लिऐ विवश हो जाएंगे। हड़ताल पर जाने से जो अव्यवस्था होगी उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।

नर्सिग स्टॉफ एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि आगामी में अगर वह हड़ताल पर जाते है ,तो जनता उन्हें माफ़ करे पाठक ने आगे कहा की उनकी हड़ताल को 2 दिन और बचे हैं।अगर सरकार के द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी जाती है ,तो हड़ताल जारी रहेगी ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट