Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केंद्रीय मंत्री के जन्मदिवस पर उड़ाई थी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, अब पूर्व विधायक पर हो सकती है कार्रवाई

इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना महामारी के पाजिटिव रिपोर्ट में गिरावट के बाद जिला प्रशासन व क्राइसिस कमेटी द्वारा कई गाइडलाइन के बाद शहर को अनलॉक किया गया था उसके बावजूद भी पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा केंद्रीय मंत्री के जन्मदिवस पर हवन पूजन कर कोविड-19 की धज्जियां उड़ाई गई लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई सामने नही आई है ।

बतादें कि इंदौर में शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिवस था। तोमर द्वारा जन्मदिवस सादगी पूर्वक बनाने की बात भी कही गई थी। उसके बावजूद भी इंदौर के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा जन्म दिवस के मौके पर मल्हारगंज क्षेत्र के एक मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ हवन पूजन किया गया। जिसमे नरेंद्र सिंह तोमर की दीर्घायु की कामना की गई। लेकिन यह कामना के साथ ही जिला प्रशासन की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी गई। जहां एक और क्राइसिस कमेटी में बीजेपी के ही बड़े मंत्री सांसद बैठकर गाइडलाइन का हवाला देकर पालन कराने की बात करते हैं उन्हीं के पार्टी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आरहे है ।

सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद हवन पूजन को लेकर कई विरोधी भी सामने आए और इसकी शिकायत कलेक्टर को की गई। इस पर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि वीडियो सामने आए हैं जिनकी जांच करवाई जाएगी । अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में बीजेपी के पूर्व विधायक पर किस तरह की कार्रवाई की जाती हैं ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट