Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बोल्ड सब्जेक्ट पर है ‘शो स्टॉपर’ वेब सीरीज, स्टार कॉस्ट ने कही ये बात

भोपाल: पूरे विश्व में फैली कोरोना नामक बीमारी ने फिल्म इंडस्ट्री को ओटीटी प्लेटफॉर्म के भरोसे कर दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो स्टॉपर नाम से वेब सीरीज आएगी जो महिलाओं को समाज के बीच खुलकर जीने के तौर तरीके सिखाएगी। वेब सीरीज के अनाउंसमेंट एवं प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट राजधानी भोपाल पहुंची यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए फिल्म अभिनेता रोहित राय, श्वेता तिवारी, सौरभ राज जैन, दिगांगना सूर्यवंशी और कंवलजीत सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में भी महिलाएं खुलकर जीने की आदी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अगर स्वयं के लिए पैड्स सहित अंडर गारमेंट व अन्य गोपनीय चीजें खरीदना होती है तो वह खरीदते वक्त शॉप में अन्य लोगो की मौजूदगी होने के चलते खुलकर नहीं बोल पाती हैं। महिलाओं को सोचकर बदलकर देश में किस तरह से रहना है यह वेब सीरीज में दिखाया जाएगा।

वेब सीरीज का कांसेप्ट है फैशन

“वेब सीरीज शो स्टॉपर में नजर आने वाली बोल्ड फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने चर्चा के दौरान बताया कि वेब सीरीज का पूरा कांसेप्ट फैशन है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा फैशन जिसको आज भी आमजन समझ नहीं पा रहे हैं। श्वेता तिवारी ने कहा कि दुनिया सिर्फ दिखावे के फैशन पर ही अटक कर रह गई है। उन्होंने कहा कि मान लो अगर किसी ने कुछ पहना हुआ है तो लोग उसे ही फैशन समझ रहे हैं जबकि वह सिर्फ उनका फैशन होता है हर इंसान का फैशन अलग अलग होना चाहिए। अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने आगे कहा कि पूरी वेब सीरीज शो स्टॉपर उन महिलाओं के लिए है जो स्ट्रेच मास्क बॉडी के शेफ को लेकर कितनी परेशानी होती है कि वॉशरूम के आईने में भी खुद को नहीं देख पाती।

अभिनेता रोहित रॉय है अहम रोल में

कई बड़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके फिल्म अभिनेता रोहित रॉय भी इस वेब सीरीज में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वेब सीरीज शो स्टॉपर में रोहित रॉय अभिनेत्री श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड के रूप में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपने किरदार को लेकर कहा कि बहुत इंटरेस्टिंग करैक्टर है और बहुत इंटरेस्टिंग कहानी है जिसे देखने के बाद महिलाओं में जो झिझक होती है वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। वही वेब सीरीज में फिल्म अभिनेता कनवलजीत सिंह भी नज़र आएंगे।

भोपाल में होगी शुटिंग

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शो स्टॉपर वेब सीरीज का अनाउंसमेंट होने के बाद इसे भोपाल में ही फिल्माया जाएगा। पूरी स्टारकास्ट भोपाल में 45 दिनों तक रुक कर शूटिंग करेगी मगर शूटिंग शुरू होने से पहले ही यह वेब सीरीज विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। अब देखने वाली बात होगी के अनाउंसमेंट में ही विवादों से कनेक्शन जुड़ने के बाद वेब सीरीज भोपाल में शूट हो पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट