/

Weather Updates: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इस बार गर्मी के रहेंगे इस तरह के तेवर

Start

Weather Updates: सर्दी की विदाई हो चुकी है और अब गर्मी का एहसास होने लगा है, लेकिन इस बार मार्च महीने में ही गर्मी के तेवर कुछ ज्यादा ही तीखे लग रहे हैं। गर्मी की शुरूआत के साथ मौसम के कुछ ज्यादा ही गर्म होने का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार गर्मी का असर कुछ ज्यादा रहने की संभावना है।

इस साल गर्मी के रहेंगे तीखे तेवर

देश के ज्यादातर हिस्सों में मार्च के पहले दिन से ही गर्मी अपना असर दिखलाने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि मार्च से मई के दौरान उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है, वहीं, दक्षिण भारत और उसके आसपास के मध्य भारत के इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। उत्तर भारत के अलावा, उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर भारत, मध्य भारत के पूर्वी और पश्चिमी भागों के कुछ हिस्सों, उत्तर भारत के समुद्र तट के पास वाले इलाकों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है.

2030 तक तापमान में ज्यादा होगा इजाफा

मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड से लेकर ओडिशा तक के गंगा के मैदानी इलाकों में मार्च से मई के दौरान तापमान 0.5 डिग्री का इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ और ओडिशा में तापमान क्रमश: 0.86 डिग्री सेल्सियस और 0.66 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने की संभावना है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से भारत के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साल 2030 तक भारत के सभी क्षेत्रों के तापमान में वृद्धि का अंदेशा जताया गया है।