Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नीलामी में Jio ने खरीदे 57,122 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम, जानिए खास बातें

नई दिल्ली। 5 सालों के बाद हो रही स्पेक्ट्रम की पहली नीलामी मंगलवार को संपन्न हो गई। दो दिन तक चली इस नीलामी में 77,814.80 करोड़ रुपए मूल्‍य के स्‍पेक्‍ट्रम की बिक्री की गई है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें।

जियो ने खरीदे सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम

देश में टेलीकॉम सेक्टर में बेहतर सेवाएं देने के लिए 5G की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी की गई। टेलीकॉम सेक्रेटरी के मुताबिक ज्यादातर स्‍पेक्‍ट्रम मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने खरीदे हैं। रिलायंस जियो ने 57,122.65 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम खरीदे। दो दिनों तक चली स्पेक्ट्रम की नीलामी में 77,814.80 करोड़ रुपए मूल्य के 855.60 मेगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों की बिक्री की गई। कुल सात बैंडों में करीब 4 लाख करोड़ रुपए मूल्‍य के 2,308.80 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम को बिक्री के लिए पेश किया गया था।

यूपीए सरकार के समय हुआ था स्पेक्ट्रम घोटाला

गौरतलब है यूपीए सरकार के समय हुई स्पेक्ट्रम की नीलामी में घोटाले के आरोप लगे थे। उस वक्त ये मुद्दा काफी उछाला गया था। इस मामले में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई थी और कुछ लोगों को लंबा समय जेल में भी बिताना पड़ा था। इस घोटाले के तार नीरा राडिया से जुड़े पाए गए थे, जिसका स्पेक्ट्रम आवंटन में काफी अहम रोल माना गया था। इसके बाद स्पेक्ट्रम के आवंटन को लेकर टेलीकॉम कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट