Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सूखे नाले में विवाह की वर्षगांठ मनाकर दंपत्ति ने दिया ये संदेश

इंदौर। इंदौर शहर में स्वच्छता का पंच लगाने के लिए प्रशासन हरसंभव कोशिश कर रहा है। शहर के नालों में गंदे पानी की आवक पूरी तरह बंद हो चुकी है और अस्तित्व खो चुकी नदियों को पुनर्जीवन देने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। शहर के सूख चुके नाले स्वच्छता की मिसाल बन गए हैं और अब लोग इनमें कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। मंगलवार को एक जोड़े ने सूखे नाले में अपनी विवाह की वर्षगांठ मनाई।

नाले के अंदर केक काटकर जश्न मनाया

इंदौर के नालों को ट्रैपिंग कर गंदगी से मुक्त कर दिया गया है। अब इन नालों में गंदगी का नामोनिशान नहीं है और लोग इन सूख चुके नालों का उपयोग करने लगे हैं। मंगलवार को एक जोड़े ने सूखे नाले में अपनी विवाह की वर्षगांठ मनाई। विराट नगर के चौधरी पार्क में रहने वाले श्री धमेंद्र सिसौदिया और श्रीमती कविता सिसौदिया ने 21 वी वैवाहिक वर्षगॉंठ का आयोजन स्‍वच्‍छ नाले में किया। सिसोदिया दंपत्ति ने नाले के अंदर केक काटकर जश्न मनाया।

स्वच्छता का दिया संदेश

इस अवसर पर धर्मेंद्र सिसौदिया ने कहा कि आज जिस प्रकार से मेरी शादी की सालगिरह का आयोजन किया गया है और इसमें मेरे बेटी, दामाद और मेरे बच्चे भी शामिल हुए हैं इस प्रकार तो मेरी शादी का समारोह भी नहीं मनाया गया था। उन्होंने कहा कि आज मेरी शादी की 21 वी सालगिरह है और मैं चाहता हूं कि इंदौर स्वच्छता में 21 बार स्वच्छ शहर बने। वही इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय रहवासियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और उन्हें गिफ्ट भी दिए । गौरतलब है इससे पहले सूखे नाले में क्रिकेट और नाला फुटबाल मैच का आयोजन भी किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट