Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: आगामी 3 दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, जानिए देशभर के मौसम का हाल

Weather Update: मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में सितंबर की बारिश ने वर्षा की कमी को लगभग पूरा कर दिया है। रोजाना हो रही बारिश ने वर्षा के आंकड़े को सामान्य वर्षा के करीब ला दिया है। मौसम विज्ञान विभाग ने देश के 9 राज्यों में अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और कोलकाता में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय दक्षिण-पश्चिम झारखंड और छत्तीसगढ़ के उत्तर में चक्रवाती सर्कुलेशन के साथ कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और अगले 24 घंटों के दौरान निम्न दबाव कमजोर हो सकता है। इस चक्रवाती सर्कुलेशन के अगले तीन दिनों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी मध्य प्रदेश में आगे बढ़ने की संभावना है।

इंदौर में राहत की बारिश

मालवा में बारिश की विदाई अंतिम चरण में है, लेकिन इस अंतिम दौर में हो रही बारिश इस इलाके के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बारिश की कमी से जूझ रहे इलाके में अब सामान्य बारिश का कोटा पूरा होता दिखाई दे रहा है। 23 सितबंर गुरुवार को शाम को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान एक से डेढ़ इंच बारिश हुई जबकि इस मौसम में 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार 24-25 सितम्बर को सामान्य बारिश होने की संभावना है। यशवंत सागर के लबालब होने से इसके सायफन खोलने पड़े, जिससे उज्जैन के गंभीर डेम में पानी जाने से उज्जैन शहर का जलसंकट खत्म हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट