Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना मामलो में आया उछाल, महू सैन्य क्षेत्र में 30, इंदौर में मिले 2 पॉजिटिव

Coronavirus: इंदौर शहर में लंबे समय से कोरोना से राहत महसूस की जा रही थी और जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही थी, लेकिन अचानक पिछले दो दिनों से इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में कोरोना केसों में इजाफा हुआ है।

महू में बढ़े केस

गुरुवार 23 सितंबर को इंदौर के नजदीक महू में अचानक कोरोना मरीजों के आंकड़े में उछाल आया और एक दिन में 30 पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही अकेले महू सैन्य क्षेत्र में दो दिन में ही 35 पॉजिटिव पाए गए हैं। इंदौर में भी 2 पॉजिटिव मिले हैं। गुरुवार देर रात जारी बुलेटिन में सैन्य अस्पताल में एक दिन में 30 पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना दी गई। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि गुरुवार को 8552 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8512 नेगेटिव और 32 पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 53 हो गया है। महू सैन्य क्षेत्र में जो भी पॉजिटिव हैं, माना जा रहा है कि उनकी ट्रेवल हिस्ट्री हो सकती है।

वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार

स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, वॉटर प्लस, वैक्सीनेशन महाभियान सहित कई मामलों में देश में अव्वल रहा इंदौर अब वैक्सीन के पहले डोज के बाद दूसरे डोज भी नया आयाम देता नजर आ रहा है। गुरुवार तक इंदौर में वैक्सीनेशन के लिए पात्र 28 लाख लोगों में से करीब 49 फीसदी लोगों के दोनों डोज हो चुके हैं। संभव है, शुक्रवार 24 सितंबर को इंदौर दोनों डोज में 50 फीसदी क्रॉस कर लेगा यानी वैक्सीन के पात्र 14 लाख से ज्यादा लोगों को दोहरा सुरक्षा कवच मिल चुका होगा। ऐसे में संभव है कि बाकी 50 फीसदी टारगेट भी दिसंबर के बजाय जल्द ही पूरा होगा।

पहले डोज का 100 फीसदी टारगेट पूरा

इंदौर में वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की आदि टीमें तो जुटी ही हैं। लोगों में भी अब जागरूकता आ रही है। कुछ दिन पहले इंदौर में पहले डोज का 100 फीसदी टारगेट पूरा किया था। इसके बाद दूसरे डोज पर फोकस किया गया है। गुरुवार शाम 5 बजे तक 23 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लग चुका था। वैसे, अब तक 28, 80, 610 को पहला डोज लग चुका है, जबकि 14,06,507 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। इस तरह करीब 49 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट