Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: बंगाल की खाड़ी से आई खुशखबरी, प्रदेश में इन जगहों पर बरसेंगे बादल

इंदौर। मानसून को लेकर अब अच्छी खबर आई है। बंगाल की खाड़ी में फिर सक्रिय हुआ मानसून जबलपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में दस्तक दे चुका है। विंध्य-महाकौशल समेत प्रदेश में भी असर होना शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह जबलपुर, होशंगाबाद, भिंड, गुना, सागर, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश ने राहत दी। भोपाल में भी बादल छाए रहे। यहां रह-रहकर बूंदाबांदी हो हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जुलाई तक हल्की बारिश होगी। इंदौर और ग्वालियर में उमस और तेज धूप से लोग परेशान होते रहे। हालांकि अब मौसम बदलने के आसार हैं।

आठ जुलाई तक हुई 7.5 इंच बारिश

11 जुलाई से तेज बारिश की उम्मीद है। फसलों को बारिश की सख्त जरूरत है। कई जगह दोबारा बोवनी के हालात बन रहे हैं। इंदौर में इस मानसून सीजन पिछले वर्ष जुलाई माह की शुरुआत तक जितनी बारिश हुई थी उसके मुकाबले इस साल आधी बारिश ही हुई है। पिछले वर्ष इंदौर में आठ जुलाई तक 7.5 इंच बारिश हो चुकी थी, वहीं इस बार अभी तक सिर्फ तीन इंच बारिश ही हुई है। इंदौर के अलावा जिले की अन्य तहसीलों में ही यही हालात है। इसके विपरित एयरपोर्ट क्षेत्र के बजाए इस सीजन में एग्रीकल्चर कालेज क्षेत्र में अब तक 10 इंच बारिश हो चुकी है।

11 के बाद अच्छी बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी फिर से सक्रिय हो गई है। अभी ट्रफ लाइन झारखंड से आंध्र प्रदेश के बीच गुजर रही है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर है और पाकिस्तान व पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवाती घेरे बने हुए है। आने वाले दिनों में ओड़िशा तट तक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। ऐसे में इंदौर में 11 जुलाई के बाद अच्छी बारिश का दौर दिखाई देगा। इंदौर में गुरुवार को दिनभर गर्मी और उमस की स्थिती रही लेकिन शाम छह बजे बाद विजय नगर क्षेत्र में कुछ समय के लिए हल्की बारिश हुई। गुरुवार को दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 34.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.6 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट