Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मोदी की नई कैबिनेट के बड़े फैसले, स्वास्थ्य सेवाओं और किसानों के लिए बड़े पैकेज का किया एलान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के खिलाफ प्रयास तेज करने के लिए 23 हजार 123 करोड़ रुपए के स्वास्थ्य पैकेज का ऐलान किया है। कोविड एमरजेंसी रिस्पॉन्स एंड हेल्थ पैकेज के दूसरे चरण को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि 15 हजार करोड़ का फंड कोविड शुरू होने के समय दिया गया जिससे कोविड हेल्थ सेंटर , केयर सेंटर और लैब अपग्रेड हुए। इसी तरह से कोरोना की दूसरी लहर में जो समस्याएं आईं, वो आगे न हों इसके लिए भारत सरकार ने 23, 123 करोड़ रुपए का दूसरा पैकेज जारी किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इस स्वास्थ्य पैकेज के तहत 736 जिलों में मेन पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट तैयार होगा। 20 हजार आईसीयू बेड तैयार किए जाएंगे। बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था होगी। जरूरी दवाओं का भी बफर स्टॉक तैयार किया जाएगा।

किसानों तक एक लाख करोड़ पहुंचाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को हुए कैबिनेट की बैठक में कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए कई अहम फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल की बैठक में मंडी के जरिए किसानों तक एक लाख करोड़ रुपया पहुंचाने की योजना तैयार की गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मंडियों का सशक्तिकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके साथ ही कोविड से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य पैकेज का ऐलान भी केंद्र की ओर से किया गया। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंकाएं जाहिर की जाती रही हैं। हालांकि एक्सपर्ट्सकी तरफ से यह भी कहा गया है कि इस आशंका के पीछे अभी कोई मजबूत वैज्ञानिक डेटा नहीं मौजूद है, लेकिन केंद्र सरकार एहतियात के तौर पर बच्चों को लेकर भी विशेष तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट