//

चौंकाने वाला खुलासा, कोरोना फैलने से पहले वुहान की लैब के रिसर्चर हो गए थे बीमार

Start

वॉशिंगटन: दुनिया को कोरोना की जानलेवा बीमारी देने वाले चीन के शहर वुहान की सनसनीखेज खबर सामने आई है। अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार ने खुलासा किया है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलने से पहले ही चीन में वुहान की एक लैब के कर्मचारी बीमार पड़ गए थे।

वुहान से फैला था कोरोना

अमेरिकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जनरल ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस के दुनियाभर के मुल्कों में फैलने से पहले चीन में वुहान की एक लैब के कर्मचारी बीमार पड़े थे। अखबार की खबर के मुताबिक वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलोजी के तीन रिसर्चर नवंबर 2019 में बीमार हुए थे और उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए मदद की गुहार भी लगाई थी। इस खुलासे के बाद एक बार फिर से कोरोना के प्रसार को लेकर चीन की भूमिका पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। वूहान की लैब कोरोना के शुरूआती समय से ही संदेह के घेरे में रही है।

डब्ल्यूएचओ दे चुका है क्लीन चीट

गौरतलब है विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम कोरोना वायरस के तथ्यों की जांच के लिए वुहान की लैब भी गई थी. जिसके बाद डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि इस बात पुष्टि नहीं हुई है कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से फैला. लेकिन इसके विपरीत अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में इस खुफिया रिपोर्ट में खुलासा किया है, इस खुलासे के बाद बाद एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वुहान से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी। इससे पहले भी ऐसी कई बातें सामने आ चुकी है, जिसमें चीन की भूमिका संदिग्ध पाई गई है और वुहान की लैब को कठघरे में खड़ा किया गया है।