Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पति-बेटे आस्ट्रेलिया में, 78 साल की बुजुर्ग ने बंद फ्लैट में खाना-पीना छोड़ा, पुलिस की सतर्कता से बची जान

इंदौर। कोरोना काल के बीच इंदौर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। पलासिया इलाके में पुलिस ने फ्लैट में बंद मरणासन्न बुजुर्ग महिला को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल तक पहुंचाया । आस – पास के लोग और पुलिस की सहायता से बुजुर्ग महिला को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया जिससे उनकी जान बच बच गई।

दरअसल,पलासिया पुलिस को सूचना मिली थी कि मनोरमागंज टॉवर में चौथे माले पर रहने वाली बुजुर्ग महिला मधु अरोरा दरवाजा नहीं खोल रही है। वहीं,उनके बेटे और पति आस्ट्रेलिया में है और वो अकेली है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने पहले तो दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस आरक्षकों ने खिड़की से झांक कर देखा तो बिमार महिला बेसूध पड़ी हुई थी। पुलिस कर्मियों ने तुरंत दरवाजे को तोड़ा और बुजुर्ग महिला को तुंरत अस्पताल तक पहुचाया । पुलिस के इस वीडियों को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ मिल रही है। वहीं,एसपी पूर्व ने पलासिया थाने के पुलिस कर्मियों को इनाम देने की घोषणा भी की है।

डॉक्टरों ने कहा समय रहते आगये वरना देर होने पर जान भी जा सकती थी

पुलिस के अनुसार उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था, उन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया है। टीआई ने नब्ज जांची, तो वह चल रही थी। इस पर उन्होंने तत्काल वृद्धा को कुर्सी पर लिटाया। प्राथमिक इलाज देने की कोशिश की। इसके बाद सभी ने मिलकर उन्हें चौथे माले से उतारा और फिर अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने पुलिस को कहा कि अच्छा हुआ, इन्हें जल्दी ले आए, वरना देर होने पर जान भी जा सकती थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट