Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हेलिकॉप्टर से मतदान करने जाएंगे इस जगह के मतदाता

पिथौरागढ़: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान करना काफी अहम माना जाता है। सरकार भी यह सुनिश्चित करती है कि मतदाता आसानी से मतदाता केंद्र पर पहुंच जाए, लेकिन हमारे देश में कई जगह इतनी दुर्गम है कि वहां तक मतदान दल और मतदाता दोनों के लिए काफी मुश्किल होता है। इस तरह की जगहों के लिए सरकार खास इंतजाम करती है। ऐसी एक जगह पर मतदाता हेलिकॉप्टर से वोट डालने के लिए जाएंगे।

सीमा पर सड़क निर्माण में लगे हैं मजदूर

यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह हकीकत है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महायज्ञ में हिस्सा लेने के लिए मजदूर हेलिकॉप्टर से मतदान केंद्र तक जाएंगे। भारत-चीन सीमा पर बन रही सड़क निर्माण के काम में लगे मजदूरों के लिए बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने फैसला किया है कि वे सभी वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर से जाएंगे। सीमांत पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 3400 मीटर की ऊंचाई पर मिलम-लास्पा में बड़ी संख्या में श्रमिक भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में लगे हुए हैं।

बर्फ से ढंके हैं रास्ते

इस इलाके में भारी बर्फबारी हो रही है इस वजह से यह फैसला लिया गया। मुनस्यारी से करीब 54 किमी दूर लास्पा में छह फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है। मतदान की तारीख तक भी बर्फ से ढके पैदल मार्गों के खुलने की कोई संभावना नहीं है। इसलिए स्थानीय मजदूर वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्र तक जाएंगे। अब तक सौ मतदाता चिह्नित किए जा चुके हैं। इलाके में करीब 3400 मजदूर काम कर रहे हैं, लेकिन दुर्गम इलाकों में काम कर रहे मजदूरों को यह सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट