Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विराट कोहली ने रोहित-राहुल को लेकर कही यह बात

नई दिल्ली। विराट कोहली ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ कर दिया कि वो भारत के आगामी साउथ अफ्रीका दौरे में वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। पहले ये खबरें आ रही थी कि विराट कोहली ने वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई से आराम मांगा है। उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन अटकलों पर विराम लगा दिया। कोहली ने इसी के साथ कहा कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को उनका पूरा सपोर्ट रहेगा। बीसीसीआई ने कोहली की वर्चुअल कॉफ्रेंस का एक वीडियो शेयर किया है। कोहली ने कहा कि सप्ष्ट तौर पर मेरी जिम्मदारी टीम को सही दिशा की तरफ ले जाने की होगी। मैं हमेशा इस तरफ देखता हूं चाहे वो कप्तान बनने से पहले ही क्यों ना हो। ये माइंडसेट कभी चेंज नहीं होगा। रोहित के पास कप्तान के तौर पर काफी क्षमता है। वो रणनीतिक तौर पर तेज है, चाहे वो टीम इंडिया का कप्तान रहा है हो या फिर आईपीएल में। राहुल भाई जो कि बैलेंस कोच हैं। दोनों को मेरा पूरा पूरा सपोर्ट रहेगा, जो भी उनका विजन टीम के लिए होगा। मैं 100 फीसदी उन्हें सपोर्ट करूंगा। मैं वनडे और टी-20 में भी टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए अपना योगदान दूंगा।

कोहली ने वनडे सीरीज में खेलने को लेकर कहा कि मैं चयन के लिए उपलब्ध था और मैं हमेशा चयन के लिए उपलब्ध हूं। मैंने बीसीसीआई से आराम के लिये कभी संपर्क नहीं किया। मैं दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं और पहले भी उपलब्ध था। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों से पूछा जाना चाहिए जिन्होंने झूठ लिखा है। इस मुद्दे पर बीसीसीआई के साथ मेरा संवाद नहीं हुआ है कि मैं रेस्ट करना चाहता हूं।

रोहित नहीं है कोई अनबन

कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ उनकी कोई अनबन नहीं चल रही है। वो ये बात कहते-कहते थक गए हैं। मैं दो साल से यही कह रहा हूं कि हमारे बीच में कुछ नहीं है। मैं सफाई देकर थक चुका हूं। मैं जो भी चाहूंगा या करूंगा, वो टीम को नीचे करने के लिए नहीं होगा। उन्होंने रोहित के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि टीम उन्हें टेस्ट सीरीज में बहुत मिस करेगी।

खेल से बड़ा कोई नहीं : अनुराग ठाकुर

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारियों में है, लेकिन उससे पहले कप्तानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने और रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में अनुसार विराट और रोहित एक-दूसरे की कप्तानी में खेलने से बच रहे हैं और कप्तानी को लेकर दोनों के बीच मतभेद बढ़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पूरे विवाद पर बड़ा बयान दिया है। ठाकुर से जब दोनों कप्तानों के बीच मतभेद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खेल से बड़ा कोई नहीं है, खेल ही सर्वोत्तम है। किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं। ये उनसे संबंधित एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है। यही सही होगा कि वो इसपर जानकारी दें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट