Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर सीएम ने किया रवाना

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राजधानी स्थित सरोजिनी नायडू विद्यालय में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया।

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि टीकाकरण नहीं कराना एक तरह का सामाजिक पाप है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी टला नहीं है। ओमीक्रांन वैरियंट का खतरा धीरे धीरे विश्व को अपनी चपेट में ले रहा है। सीएम ने कहा कि अगर हमें कोरोना महामारी से बचना है तो मास्क और टीका अवश्य लगवाना होगा। प्रदेश में चौबीस घण्टे के अंदर कोरोना के 18 नए मामले सामने आए है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में 94 फीसदी लोगों को पहला और 77 फीसदी लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धार्मिक गुरुओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग करने की अपील की। सीएम शिवराज ने कहा हर काम अकेले सरकार नहीं कर सकती है। समाज का सहयोग भी अनिवार्य है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट