Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में पाई यह उपलब्धि

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23,000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली ने अपने नाम दर्ज कर लिया है। लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में विराट ने जैसे ही 17.6 ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका जड़ा, वैसे ही उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। विराट ने महज 490 पारियों में 23,000 रनों का आंकड़ा छुआ है, इससे पहले सबसे तेज 23,000 इंटरनेशनल रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 522 पारियों में ऐसा किया था।

इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 544 पारियों में यह कारनामा किया था। चौथे नंबर पर 551 पारियों के साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल-राउंडर जैक्स कालिस हैं। पांचवें नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 568 पारियों में यह कारनामा किया था। विराट कोहली की बात करें, तो उनके खाते में 12,169 वनडे, 3159 टी-20 इंटरनेशनल और 7671 से ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं। विराट अभी तक 27 टेस्ट, 43 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं।

जेम्स एंडरसन हासिल की खास उपलब्धि

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान जैसे ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मैदान पर उतरे, उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एंडरसन ने एक खास मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। होम ग्राउंड्स पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब एंडरसन के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से एंडरसन और तेंदुलकर के नाम दर्ज था। इस सीरीज के पिछले ही टेस्ट मैच में एंडरसन ने तेंदुलकर की बराबरी की थी।

एंडरसन इंग्लैंड में अपना 95वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 94 टेस्ट मैच भारतीय जमीन पर खेले। इस मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 92 टेस्ट मैच आॅस्ट्रेलिया में खेले हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कुल 89 टेस्ट मैच इंग्लैंड में खेले। स्टीव वॉ भी 89 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्टार आॅलराउंडर जैक्स कालिस ने अपनी जमीन पर 88 टेस्ट मैच खेले हैं। जेम्स एंडरसन के लिए यह सीरीज अभी तक काफी अच्छी रही है। एंडरसन अभी तक इस सीरीज में 13 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट