Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आईटीआई पास के लिए निकली बंपर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

NPCIL

नई दिल्ली. न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अधिसूचना जारी कर 107 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 25 अगस्त 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2021 है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दें कि उपरोक्त भर्ती के माध्यम से टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

भर्ती सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन पत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा। इसलिए भर्ती की अधिसूचना अच्छे से पढ़ लें।

ऐसे करें आवेदन
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद संबंधित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 13 सितंबर 2021 तक 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है, केंद्र सरकार के नियमनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट