Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टी-20 के टॉप-10 बल्लेबाजों में विराट और राहुल शामिल

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को फायदा मिला है। डिकॉक अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से अपने नाम की। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, तो विराट कोहली चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि केएल राहुल छठे पायदान पर बने हुए हैं।

बाबर आजम दूसरे पायदान पर

भारत की ओर से यही दो बल्लेबाज टॉप-10 टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। टी-20 गेंदबाजों में तबरेज शम्सी पहले पायदान पर हैं, वहीं श्रीलंका के वहिंदु डि सिल्वा दूसरे पायदान पर हैं। डेविड मलान नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे पायदान पर हैं। विराट को एक पायदान का फायदा मिला है और वह पांचवें से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे पांचवें नंबर पर फिसल गए हैं। रोहित शर्मा लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं शिखर धवन 30वें पायदान पर हैं। टॉप-30 में यही चार भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। गेंदबाजों की बात करे टॉप-10 में कोई भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है। टी20 में भारत की ओर से बेस्ट रैंकिंग भुवनेश्वर कुमार की है, जो 12वें पायदान पर हैं।

एंडरसन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाजों में शुमार जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी में भी एक कीर्तिमान अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं। वे टेस्ट में कुल मिलाकर अब तक 99 बार नाबाद रह चुके हैं और इसकी सेंचुरी लगाने से एक कदम दूर हैं। इस लिस्ट में टॉप-5 में वे एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं। बाकी के 4 खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। टॉप-10 में भारत का सिर्फ एक खिलाड़ी है। एंडरसन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 166 टेस्ट खेले हैं। इसके 233 पारियों में उन्होंने 1249 रन बनाए हैं। उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है। हालांकि बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने की वजह से वे 99 बार नाबाद रहे हैं। एंडरसन ज्यादातर 9वें, 10वें या 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन का है।

मौजूदा गेंदबाजों में एंडरसन सर्वश्रेष्ठ हैं

टेस्ट में गेंदबाजी में एंडरसन मौजूदा गेंदबाजों में टॉप पर हैं। उनके नाम 632 विकेट हैं। टॉप-10 में मौजूदा गेंदबाजों में एंडरसन के अलावा सिर्फ स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। उनके नाम 524 विकेट हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 800 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर 708 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं।

वॉल्श दूसरे और मुरलीधरन तीसरे नंबर पर

सबसे ज्यादा नाबाद रहने के मामले में एंडरसन के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श हैं। वे 132 टेस्ट की 185 पारियों में 61 बार नाबाद रहे थे। तीसरे नंबर पर मुरलीधरन हैं। वे 133 मैच की 164 पारियों में 56 बार नाबाद रहे। भारत के इशांत शर्मा इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। वे 104 टेस्ट की 141 पारियों में 47 बार नाबाद रहे हैं। एंडरसन और इशांत के अलावा कोई भी मौजूदा खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं है।

ओवरऑल रिकॉर्ड में धोनी दूसरे नंबर पर

टॉप-10 सबसे ज्यादा नाबाद रहने वालों में सिर्फ 2 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मुख्यत: बल्लेबाज हैं। इनमें वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और आॅस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ हैं। चंद्रपॉल करियर में 164 टेस्ट की 280 पारियों में 49 बार और वॉ 168 टेस्ट की 260 पारियों में 46 बार नाबाद रहे थे। चंद्रपॉल के नाम 11867 टेस्ट रन और वॉ के नाम 10927 टेस्ट रन हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट