Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सारंगपुर में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

सारंगपुर। कांग्रेस ने मंहगाई, किसान की समस्या और जनहित के मुद्दों को लेकर भैंसवामाता से सारंगपुर तक भाजपा सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली। जिसकी शुरुआत जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, विधायक रामचंद्र दांगी, बापूसिंह तंवर ने भैंसवामाता की पूजा अर्चना कर की। 22 किमी पदयात्रा का समापन सारंगपुर में आमसभा के साथ हुआ।

किसानों की समस्याओं को लेकर निकाली पदयात्रा

पूर्व केबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि मोदी और भाजपाइयों ने 7 साल पहले वादा किया था कि देश में काला धन लाएंगे लेकिन वह काला धन नहीं लाए और देश के नागरिकों को उनकी ही कमाई को बैंक से निकलवाने के लिए लाइनों में खड़ा होना पड़ा। वादा किया था कि किसानों की आय दोगुना करेंगे लेकिन जो सोयाबीन के दाम 8 साल पहले थे आज भी सोयाबीन के दाम उतने ही है। अगर वृद्धि हुई है तो वह खेती की लागत में हुई है, चाहे फिर डीजल के दाम हो या फिर खाद डीएपी के दाम हो। सभी में दोगुना वृद्धि आई है। साथ ही कहा कि जो काम 15 साल में भाजपा नहीं कर पाई वह काम कांग्रेस के सरकार के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 15 महीने में करके दिखा दिए। पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई। अंत में तहसीलदार सौरभ वर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

सारंगपुर से मृदुभाषी के लिए प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट