Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Video: बागेश्वर धाम के महंत को नागपुर में मिली चुनौती, धीरेंद्र शास्त्री बोले, हमें किसी भी प्रकार के प्रमाण की आवश्यकता नहीं है

Bageshwar Dham Sarkar Katha In Raipur: गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में 17 से 23 जनवरी तक बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज श्रीराम कथा कहेंगे। 9 दिवसीय श्रीरामकथा का आज पहला दिन था। इसमें भाग लेने श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पहले दिन की कथा में राज्यपाल अनुसुईया उइके भी पहुंची और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छत्तीसगढ़ आगमन पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की और पूरे राज्य के उन्नति के लिए आशीर्वाद माँगा। कथा में आम लोगों के साथ-साथ राजनेता और प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे। राजधानी के गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में 17 से 23 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। प्रतिदिन दोपहर एक बजे से श्री राम कथा प्रारंभ होगी। साथ ही दो दिवसीय दिव्य दरबार भी लगेगा।

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वो अनकहा सच, जो आप नहीं  जानते

रायपुर में कथा के दौरान बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- भारत के इतिहास में जिसने भी सनातन की बात मजबूती से उठाई है, उसके पीछे आदिकाल से धर्म विरोधी लोग लगे रहे, आगे भी लगते रहेंगे। सनातन विरोधियों की ठठरी। हमें किसी भी प्रकार के प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। हमें बागेश्वर बालाजी पहले ही प्रमाण दे चुके हैं। हम सालों से बोल रहे हैं कि न हम कोई चमत्कारी हैं, न हम कोई गुरू हैं, न ही हम कोई ईश्वर हैं। हम तो अपने बागेश्वर बालाजी जी के सेवक हैं, जैसी प्रेरणा लगती है हम वैसा करते हैं।

All about Bageshwar Dham Dhirendra Shastri Controversy

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- नागपुर में भी 2 दिन का दिव्य दरबार लगा था, 9 दिन की रामकथा के लिए हमने आयोजकों को पहले ही मना कर दिया था, इसलिए रामकथा 7 दिन तक की गई। रायपुर और टीकमगढ़ की कथा को भी 2-2 दिन के लिए घटाया गया है। अगर नागपुर में नहीं मिल पाए तो रायपुर आ जाओ। समिति का कहना है कि हमने शास्त्री को चुनौती दी थी, कि अगर वे सही साबित हुए तो हम 30 लाख रुपए देंगे, लेकिन वे चुनौती को अस्वीकार करते हुए 2 दिन पहले ही कथा खत्म कर चले गए।

Pritam lodhi controversial statement brahmin bageshwar dham dhirendra  shastri angry ngmp | ब्राह्मणों के खिलाफ प्रीतम लोधी के विवादित बयान पर  बिफरे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र ...

इस दौरान बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham) का दरबार भी लगेगा। इसमें बागेश्वरधाम सरकार श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। दरबार 20 से 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगेगा। इसमें पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dheerendra krishna shashtri) बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) की मदद से श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।

अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक और नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के सह अध्यक्ष श्याम मानव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताया है. श्याम मानव ने पुलिस को दी गई शिकायत और मीडिया से कहा है कि नागपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 5 से 13 जनवरी होनी थी. आमंत्रण पत्र और पोस्टर में भी 13 जनवरी तक कथा का जिक्र था. कथा पूरी करने के दो दिन पहले ही वे नागपुर से चले गए.

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वास्ता बागेश्वर धाम से है. बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. यहां के गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम में हर मंगलवार और शनिवार को उनके भक्तों का विशाल मेला लगता है. देर रात लगने वाले मेले में हजारों लोग उमड़ते हैं. इनमें से ज्यादातर प्रेत बाधा से मुक्ति की कामना लिये आते हैं और पूरे श्रद्धा भाव से उनके आगे लाल कपड़ों में लिपटे नारियल चढ़ाते हैं. यही वजह है कि बागेश्वर धाम में हर मंगलवार और शनिवार को नारियल का बड़ा सा टीला बन जाता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट