Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Khandwa Bus Accident: खंडवा जिले में 2 बसों की टक्कर, 40 यात्री घायल

Khandwa Bus Accident: खंडवा के पास रजूर ग्राम में तेज रफ्तार दो बसों की टक्कर हो गई है, जिसमें कई यात्री घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रजूर ग्राम के बाहर आशापुर की तरफ दो बसों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गए हैं। एक पलटने की भी जानकारी मिली है। जिसमें 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं और 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। खालवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

बतादें कि खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। टकराने के बाद दोनों बसें पलट गईं। हादसे में 40 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। दोनों बसों में 70 से ज्यादा यात्री थे। यात्रियों में कई स्टूडेंट्स हैं। दो मौतें होने की बात भी सामने आ रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई।

हादसा गांव रजूर के पास गुरुवार सुबह हुआ। थाना हरसूद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से खंडवा भेजा जा रहा है। हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले के मुताबिक, जम्बशक्ति और फौजदार बस की भिंड़त हुई है। जम्बशक्ति बस रेहटगांव से खंडवा आ रही थी, जबकि फौजदार बस खंडवा से होशंगाबाद जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि डंपर को ओवरटेक कर रही जम्बशक्ति बस, फौजदार बस के सामने आ गई। फौजदार बस का ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और बस पलट गई। इससे टकराकर जम्बशक्ति बस भी पलट गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट