Mradhubhashi

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ विभिन्न खेलों का आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ विभिन्न खेलों का आयोजन

विपिन जैन/बड़वाह – सीआईएसएफ आरटीसी बड़वाह में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें बैडमिंटन ,हॉकी ,क्रिकेट व वालीबाल मुख्य थे सभी बल सदस्यों व प्रशिक्षणार्थियों ने इन खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल दिवस के शुभ अवसर पर आरटीसी के कमांडेंट श्री ईला चंद्र पांडेय के द्वारा सभी बल सदस्यों व प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाई गई कि सक्रिय तथा स्वस्थ जीवन शैली व फिटनेस तथा स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन अपने लिए 30 मिनट का समय निकालना आवश्यक है.

सभी अपने परिवार के सदस्यों पड़ोसियों व दोस्तों को फिट रहने के लिए प्रेरित करे तथा फिट इंडिया एप पर अपने फिटनेस का मूल्यांकन करे।इस अवसर पर कमांडेंट महोदय ने बताया कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है तथा खेल मानव शरीर का सर्वांगीण विकास करता है इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलों में विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इसके अलावा कमांडेंट महोदय द्वारा आरटीसी ताई कवांडो टीम तथा सभी बल सदस्यों को सीआईएसएफ इंटर सेक्टर ताई कवांडो कंपीटीशन में प्रथम स्थान पर आने पर बधाई दी।जिसमें टीम द्वारा कुल 06 पदक जो कि चार गोल्ड,एक सिल्वर ,व एक काश्य पदक जीत प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट