Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Vaishno Devi Stampede: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताई हादसे कि मुख्य वजह, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

Vaishno Devi stampede: वैष्णो देवी मंदिर में साल 2022 की शुरुआत में बड़ा हादसा हो गया। हादसे की वजह कुछ युवकों में हुआ विवाद बताया जा रहा है। एक छोटे से विवाद में भगदड़ मची और 12 लोग अपनी जान से हाथ दो बैठे।

गेट नंबर तीन पर हुआ विवाद

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भगदड़ की जानकारी देते हुए बताया कि वैष्णो देवी मंदिर परिसर के गेट नंबर तीन पर कुछ युवकों के बीच बहस हुई थी और बहस के दौरान इनमें से किसी को धक्का दे दिया गया। इस विवाद के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पर मौजूद थे, जिससे भगदड़ मच गई और 12 लोगों की मौत हो गई। घायलों में कई की हालत गंभीर है।

मृतकों के परिजनों को 2 लाख की मदद की घोषणा

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी विवाद के बाद भगदड़ की पुष्टि की है और कहा है कि ऐसा पहले कभी हुआ नहीं था। नवरात्रि में तो बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। हादसे के बाद यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं रवाना हो गया हूं और वैष्णो देवी पहुंच रहा है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों को भी 50 हजार की मदद का फैसला लिया है।

पीए मोदी सहित राजनेताओं ने जताया शोक

वैष्णो देवी मंदिर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आदि ने शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट