Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत, 26 घायल

जम्मू: नए साल के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शनों के लिए गए श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग जख्मी हो गए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स मे यह पता चला है कि कुछ लोगों के बीच बहस हुई थी और धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा होने के बाद भगदड़ मच गई।

भगदड़ के वीडियो हुए वायरल

नए साल के मौके पर मौके पर बड़ी संख्या में भक्त माता के दर्शनों के लिए वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे थे। भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होने से बताया जा रहा है कि वहां पर मौजूद कुछ लोगों में विवाद हुआ और उसके बाद भगदड़ मच गई। सोशल मीडिया पर भगदड़ के कुछ वीडियो जारी हुए हैं। भगदड़ मचने से बहुत से श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट रहे हैं। मृतकों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से आए श्रद्धालु शामिल हैं।

तड़के 2:45 बजे हुआ हादसा

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की पुलिस के मुताबिक फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और स्थिति नियंत्रण में है। घायलों को नारायणा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक हादसा तड़के 2:45 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि नए साल के अवसर पर 80 हजार के करीब श्रद्धालु पहुंचे थे। वैष्णो देवी मंदिर परिसर के ड्यूटी ऑफिसर जगदेव सिंह के मुताबिक मृतकों में से 7 लोगों की पहचान कर ली गई है। यात्रा को फिलहाल अर्धकुंवारी, बाणगंगा में यात्रा को रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट