Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Vaccination: 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे करें यह प्रक्रिया

Vaccination: नए साल के अवसर पर केन्द्र सरकार ने 15 से 18 साल के किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन के सुरक्षा कवच का तोहफा दिया है। वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो आज सुबह 10 बजे से ओपन गई है। आइए जानते हैं कैसे कराएं इस साइट पर रजिस्ट्रेशन।

दिल्ली में करीब 10 लाख किशोरों का होना है वैक्सिनेशन

15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन सोमवार यानी 3 जनवरी से शुरू हो जाएगा। वैक्सिनेशन की खास बात यह है कि यदि किशोरों के पास आधार कार्ड नहीं है, तो भी वह सिर्फ अपने 10वीं के आईडी कार्ड के साथ वैक्सिनेशन के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। राजधानी दिल्ली में करीब 10 लाख किशोरों का वैक्सिनेशन होना है। सरकार ने टीकाकरण के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की है। बड़ी संख्या में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आरोग्य सेतु ऐप या Cowin.gov.in पर जाकर पहले पेरेंट्स स्वयं को रजिस्टर करें। यदि पहले से रजिस्टर हैं तो अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
  • नए रजिस्ट्रेशन के लिए ID टाइप, फोन नंबर और अपना नाम दर्ज करवाना जरूरी है।
  • इसके बाद बच्चे की उम्र और मेल या फिमेल बताना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मेसेज आएगा।
  • उसके बाद अपने क्षेत्र का पिन कोड डालकर वहां के वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट में से कोई सेंटर चुन सकते हैं।
  • इसके बाद संबंधित वैक्सिनेशन सेंटर पर दिनांक और समय के साथ अपना वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करना होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा वैक्सिनेशन सेंटर पर पहचान पत्र के जरिए भी ऑन-साइट वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट