Mradhubhashi
Search
Close this search box.

यूपी पुलिस नहीं जाएगी मुख्तार को लेने के लिए पंजाब, यह है वजह

रोपड़। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को लेने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पंजाब नहीं जाएगी, बल्कि मुख्तार अंसारी पंजाब पुलिस की अभिरक्षा में ही उत्तर प्रदेश आएगा। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को यूपी वापस भेजने के आदेश दिए हैं।

पंजाब पुलिस लेकर आएगी यूपी

माफिया डॉन मुख्तार को लेने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कोई तैयारी नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार को यूपी वापस भेजने की जो समय सीमा तय की है, उसके मुताबिक उसको यूपी भेजने की कार्रवाई पंजाब पुलिस को करनी है। इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस कोई खास तैयारी नहीं कर रही है। पंजाब पुलिस उसको लेकर बांदा जेल आएगी। मुख्तार को बांदा जेल से ही पंजाब के रोपड़ जिले की जेल में ले जाया गया था।

निजी एंबुलेंस इस्तेमाल करने का आरोप

वहीं राज्यसभा सांसद और प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि मुख्तार अंसारी लंबे समय से निजी एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा है। यह एंबुलेंस उसके लिए सुरक्षित किला है, जिसमें उसके हथियारबंद गुर्गे साथ में रहते हैं। मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर के मामले में मऊ कोर्ट ने 13 अप्रैल को तलब किया है। गौरतलब है माफिया डॉन मुख्तार पर कई संगीन अपराधों का आरोप है, लेकिन इसके बावजूद वह कई मामलों में बरी हो चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट