Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंस्‍टाग्राम पर राजपूत समाज को लेकर अमर्यादित पोस्‍ट पुलिस ने दर्ज की FIR

इंस्‍टाग्राम पर राजपूत समाज को लेकर अमर्यादित पोस्‍ट पुलिस ने दर्ज की FIR

जिले के मनावर का मामला, एक युवक ने शनिवार को सुबह की थी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट, पोस्‍ट के बाद बढ़ा विवाद

आशीष यादव/धार – इन दिनों देशभर में राजपूत समाज पर अशोभनीय टिप्‍पणी कर सोशल मीडिया पर जातिवाद को बढ़ावा देने के लिए विवाद खड़ा किया जा रहा है। कुछ इसी तरह का मामला जिले के मनावर थाने में भी सामने आया है। यहां पर एक युवक ने राजपूत समाज को टारगेट करते हुए इंस्‍टाग्राम आईडी पर एक पोस्‍ट की।

इसमें समाजजनों और महापुरुषों को लेकर अशोभनीय भाषा का इस्‍तेमाल करते हुए विवादि‍त टिप्‍पणी की गई। इस पोस्‍ट के बाद समाजजनों में विरोध बढ़ा और युवक के खिलाफ आईटी की धारा और सामाजिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में मनावर थाने पर केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

इंस्‍टाग्राम पर राजपूत समाज को लेकर अमर्यादित पोस्‍ट पुलिस ने दर्ज की FIR
इंस्‍टाग्राम पर राजपूत समाज को लेकर अमर्यादित पोस्‍ट पुलिस ने दर्ज की FIR

मनावर पुलिस ने इस मामले में फरियादी नारायणसिंह राजपूत निवासी बडगांवखेड़ी की रिपोर्ट पर चंदन साकले निवासी सेमल्‍दा नामक युवक के खिलाफ धारा 294, 153-A(1)(a), 153-A(1)(b), भादवि के तहत केस दर्ज किया है। इसमें बताया कि 1 जुलाई को सुबह 9.30 बजेे आरोपी युवक चंदन ने इंस्‍टाग्राम आईडी से राजपूत समाज और महापुरुषों को लेकर आपत्‍तीजनक और अभद्र टिप्‍पणी की।

रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवक चंदन ने पोस्‍ट कर समाजजनों और महापुरुषों के लिए अभद्र शब्‍दों का उपयोग किया। यह समाज को बदनाम करने की नियत से व जातिवाद व जातिगत लड़ाई-झगड़ के उद्देदेश्‍ से की गई हरकत है। इससे समाजजनों में आक्रोश है।

इस पोस्‍ट के सामने आने के बाद मनावर पुलिस ने संज्ञान लिया और फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी चंदन के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में केस दर्ज किया है। मनावर टीआई नीरज बिरथरे ने बताया युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट