Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुरुपूर्णिमा पर यहाँ लगता है अनोखा स्टाल

गुरुपूर्णिमा पर यहाँ लगता है अनोखा स्टाल

छैगांव माखन (अमित लाड )- 2 जुलाई में आने वाले गुरुपूर्णिमा पर्व पर होने वाले आयोजनो को लेकर पूरे शहर में भंडारों की तैयारिया चल रही है वही एन.व्ही.फार्मा एवं ई.एच. चिकित्सा ग्रुप द्वारा हर वर्ष अनोखा स्टाल लगाया जाता है जिसको लेकर टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया कि इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा पर दवाईया के साथ ही बच्चो को कॉपी,पेन,पेंसिल,पानी बॉटल,टिफ़िन का एवं पाठ्य सामग्री का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

गुरुपूर्णिमा पर यहाँ लगता है अनोखा स्टाल
गुरुपूर्णिमा पर यहाँ लगता है अनोखा स्टाल
गुरुपूर्णिमा पर यहाँ लगता है अनोखा स्टाल

बैठक में नितिन लाड़ ,विपिन लाड़ ,डॉ नरेन्द्र पाटील, डॉ प्रवीण जांगड़े,राहुल पाटीदार,धर्मेन्द्र पाठक, डॉ राकेश चौहान,नरेन्द्र सोलंकी ,अजय प्रजापति,शिव सावले,अनिल चौहान, डॉ दीपक खेडेकर डॉ सुभाष जांगड़े,प्रवीण जांगड़े,डॉ महेश पटेल,डॉ गोरी शंकर तिरोले,डॉ राजेश पाटीदार,डॉ अरविंद पाटिल,डॉ राहुल पाटीदार,डॉ परमानंद पटेल,डॉ सचिन सोलंकी,डॉ सचिन लाड़,डॉ दिलीप लाड़ ,डॉ राम गुप्ता,डॉ विजय चौहान,डॉ डॉराजेश पाटीदार डॉ मुकेश पटेल डॉक्टर शैलेंद्र दशोरे डॉक्टर महेश पटेल डॉ भागीरथ पटेल अर्नव लाड़ डॉक्टर दीपक खड़ेकर डॉ विनोद गारकर, डॉ विनोद सावनेर डॉ शांति लाल चक्ररेअनोखे उपस्थित  रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट