Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेरोजगारों को बनाया निशाना और ठग लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये

साइबर क्राइम

भोपाल. राजधानी की साइबर पुलिस टीम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर शहर के राजा राजा भोज विमानतल पर इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाली अंतरराज्य गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साइबर पुलिस टीम ने पांच आरोपियों के पास से मामलों में उपयुक्त होने वाले मोबाइल फोन, लेपटॉप सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।

शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी दक्षिण साईं कृष्ण थोटा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आरोपी बेरोजगार युवाओं को टारगेट करके उनके साथ ठगी करने का लंबे समय से काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शातिर आरोपियों द्वारा समय-समय पर स्थान परिवर्तन कर कॉल सेंटर का संचालन किया जाता था और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइंस के फर्जी लेटर हेड व फर्जी जीएसटी नंबर तैयार कर बेरोजगारी युवाओं को टारगेट कर उनके साथ ठगी की जाती थी।

ये सभी आरोपी इससे पहले भी कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इन्होंने अब तक देश के कई राज्यों में लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी बेरोजगार युवाओं के साथ की है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट