Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में जमीन विवाद के चलते युवक से की मारपीट

जमीन विवाद

उज्जैन. उज्जैन के नरसिंह घाट के पास जमीन विवाद को लेकर एक युवक से आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। परिजनों का आरोप है कि आरोपी आए दिन विवाद करते है और उन्होंने युवक की जमीन पर कब्जा भी कर लिया है। अब महाकाल पुलिस मामले की जांच करते हुए कार्यवाही कर रही है।

शहर के नरसिंहघाट क्षैत्र में जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने एक युवक को घेरकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महाकाल पुलिस ने बताया कि नरसिंह घाट क्षैत्र में रहने वाले रमेश माली की घर के पास ही जमीन है। मंछामन कालोनी में रहने वाले राकेश मेवाडा और दिलीप मेवाडा द्वारा रमेश माली की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया।

जिसको लेकर रमेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। ऐसे में शुक्रवार को सुबह जब रमेश सब्जी लेने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक लिया और रमेश के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रमेश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया है। अब पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट