Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के बाद इस बिमारी ने बढ़ाई लोगों की चिंता

ब्लैक फंगस

इंदौर. ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल में लगातार जारी है, पिछले कुछ दिनों से लगातार ब्लैक फंगस के मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे है। जो मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे है उनमें ज्यादातर को नाक और मुँह में फंगस की समस्या है।

एमवाय अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि पिछले कई दिनों से ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में कमी आई है। एमवाय अस्पताल में 115 ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज भर्ती है, जो मरीज अब भर्ती हो रहे है उनमें ज्यादातर मरीजों में मुँह और गले में ही संक्रमण की शिकायत मिल रही है। शुरुआत में ही लक्षण मिलने पर फंगस को निकलने का काम डॉक्टर की टीम द्वारा किया जा रहा है।

ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज अधिकतर इंदौर शहर के बाहर से आ रहे है, एमवाय अस्पताल में अब तक 805 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट