/

उज्जैन कलेक्टर ने दिए निर्देश , बेवजह घूमने वाले अब जाएंगे जेल

बेवजह घूमने वाले अब जाएंगे जेल

उज्जैन में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लापरवाह लोगों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, बहरहाल अब शुक्रवार से बेवजह घूमने वाले लोगों पर और ज्यादा सख्ती से कार्रवाई की गई ।

उज्जैन जिले में कोरोना काल में प्रशासन ने मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने व घरों से बाहर नहीं निकलने की गाइडलाइन जारी कर विभिन्न आयोजनों व गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद लोग ये सारी गलतियां दोहरा भी रहे हैं और ऐसा कर ये स्वयं के साथ ही दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि उज्जैन पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने एक अप्रैल से 5 मई तक के 35 दिनों में बगैर मास्क पहनने वाले व दो गज की दूरी का पालन नहीं करने वाले 4185 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर इनसे 7 लाख 85 हजार 470 रुपए जुर्माना वसूला, साथ ही 2277 लोगों को अस्थाई जेल में घंटों तक बंद भी रखा। इस अवधि में 14 दुकानें व प्रतिष्ठानों पर सील की कार्रवाई की गई। इसके अलावा 1987 लोगों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में धारा 188 के तहत एफआईआर भी करवाई गई। जिले में ऐसा पहली बार हुआ है कि 35 दिन में 1987 लोगों के खिलाफ इस तरह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उज्जैन जिला प्रशासन और ज्यादा सख्ती के मूड में हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इसे लेकर उज्जैन पुलिस को निर्देश दे दिए हैं कि शुक्रवार से बेवजह घूमने वालों पर एफआईआर दर्ज करवा कर सख्त करवाई करे ।