Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी ,11आरोपियों को विजय नगर पुलिस ने ने किया गिरफ्तार

11आरोपियों को विजय नगर पुलिस ने ने किया गिरफ्तार

इंदौर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते रेमडेसीविर इंजेक्शंस की कमी देखी जा रही है और इसी का फायदा इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले लोग उठा रहे हैं। इंदौर विजय नगर पुलिस ने इंजेक्शनो की कालाबाजारी करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

कोरोना संक्रमण में उपयोगी जीवन रक्षक दवा टोसी और रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 11 लोगों को इंदौर के विजय नगर पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 प्रकरणों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंदों के साथ संपर्क करते और कम से कम 35 से 40 हजार में एक इंजेक्शन बेचा करते थे। पुलिस के अनुसार अकेले विजय नगर पुलिस ने ही अब तक 4 केस में 11 कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 इंजेक्शन और 5 फेवी फ्लू बरामद किए हैं। इसके अलावा लसुड़िया और कनाड़िया पुलिस ने भी आधा दर्जन मामलों में 8 से ज्यादा इंजेक्शन जब्त किए हैं । इस मामले में रीवा के रहने वाले मुख्य सरगना सुनील मिश्रा को गिरफ्तार किया है। सुनील मिश्रा लिंक मोरबी गुजरात की नकली रेमडेसीविर फैक्ट्री से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है ।

फिलहाल विजयनगर पुलिस ने अभी तक इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 6 लोगों को रासुका में निरुद्ध किया जा चुका है और आज पकड़ाई 11 आरोपियों के खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई की जा रही है ।

SP पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया कि पुलिस को लगातार जानकारी मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन 35 से 40 हजार रु. में सोशल मीडिया के जरिए बेचे जा रहे हैं। गुरुवार रात को सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में सप्लाई करने मेदांता, भंडारी और अपोलो हाॅस्पिटल के आसपास आ रहे हैं। ये लोग रावट चौराहे पर खड़े हैं। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो दो लोग पुलिस को देखते ही दौड़ लगा दी। पुलिस को उनके पास से 2 रेमडेसिवर इंजेक्शन मिले। जिसके इनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे । फिलहाल पकड़े दो आरोपियों में से एक आरोपी एक हॉस्पिटल का डॉक्टर है. ये अपने साथी के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर मदद के नाम पर संपर्क कर महंगे दाम में नकली इंजेक्शन बेचते थे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट