Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर एनकाउंटर में ढेर, ऐसी थी उनकी क्राइम कुंडली

प्रयागराज। प्रयागराज में हुए एक एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ ने दो बदमाशों को ढेर कर दिया। दोनो बदमाश मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़े हुए थे और कई अपराधों में शामिल थे। दोनों अपराधियों पर 50 हजार का इनाम घोषित था।

प्रयागराज में दो बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी एसटीएफ की गुरुवार सुबह दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। एसटीएफ ने जब घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मारे गए दोनों अपराधी प्रयागराज में एक राजनेता की हत्या के इरादे से आए थे।

हत्या के इरादे से आए थे प्रयागराज

सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह ने इस संबंध में बताया कि मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए काम करने वाले दो सुपारी किलर के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। इस बात का पता चला था कि मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद भदोही का रहने वाला 50 हजार का इनामी वकील पांडेय और अमजद उर्फ पिंटू चाका पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के लिए काम कर रहे हैं।

सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह एसटीएफ की टीम नैनी सोमेश्वर नाथ मंदिर तिराहा के पास तलाशी ले रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उधर से गुजरे। एसटीएफ को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों की घेराबंदी करके एसटीएफ ने भी गोली चलाई, जहां पर दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों को स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुपारी किलर थे दोनों

एसटीएफ के मुताबित मुठभेड़ में मारे गए बदमाश सुपारी किलर थे। इन्होंने वाराणसी में दिनदहाड़े डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या की थी। इसके अलावा वर्तमान में रांची जेल में बंद कोयला व्यापारी की हत्या के आरोपी अमन सिंह ने वहां के एक डिप्टी जेलर की हत्या की सुपारी भी दोनों शूटरों को दे रखी थी। मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के पास से 32 बोर और 9 एमएम की पिस्टल कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट