Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Royal Enfield को टक्कर देगी Triumph, सिर्फ 2 हजार में बुक करें यह दमदार बाइक

Royal Enfield को टक्कर देगी Triumph, सिर्फ 2 हजार में बुक करें यह दमदार बाइक

Triumph Speed 400: बाइक लवर्स के लिए बेहद अच्छी खबर है। ब्रिटिश टू व्हीलर कंपनी Triumph ने हाल में एक शानदार एवं दमदार इंजन की बाइक लांच की है। इस बाइक का नाम है- ट्रायम्फ speed 400। बाइक का मुकाबला Royal Enfield और Jawa की बाइक से होगा। Triumph Speed 400 में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स हैं। इसमें सिंगल सिलेंडर 398.15 cc का इंजन है। led हेडलैंप, LCD के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है।

ट्रायम्फ Speed 400 की बुकिंग सिर्फ 2 हजार रुपए में हो रही है। सेफ्टी के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस है। बाइक्स का इंजन 39.5 bhp का पावर और 37.5 का टॉर्क जेरेट करेगा। इस बाइक में 43 मिमी का अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और गियर साइड में गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर है। यह राइडर को खराब रास्तों पर आरामदायक सफर देता है। बाइक में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और आरामदायक सीट डिजाइन दी गई है।

Royal Enfield को टक्कर देगी Triumph, सिर्फ 2 हजार में बुक करें यह दमदार बाइक
Royal Enfield को टक्कर देगी ट्रायम्फ, सिर्फ 2 हजार में बुक करें यह दमदार बाइक

टायर फिसलने की स्थिति में सक्रिय होता है एबीएस

इस बाइक के टायर फिसलने की स्थिति में एबीएस सक्रिय होता है। यह फिसलन की स्थिति में लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है। एबीएस का इस्तेमाल करना नियमित ब्रेक का प्रयोग करने से काफी अलग है। अगर, आप स्टॉप साइन, लाल बत्ती या आपके आगे धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सामान्य रूप से ब्रेक लगाते हैं तो एबीएस सिस्टम एक्टिव नहीं होगा। तेज स्पीड पर अचानक ब्रेक लगाने पर खुद से एबीएस एक्टिव हो जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट