Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Transgender couple: ट्रांसजेंडर दंपति ने केरल के सरकारी अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म, देश में पहला है ऐसा मामला

Transgender news:

कोझिकोड (केरल)। एक ट्रांसजेंडर दंपति ने बुधवार को केरल के कोझिकोड के सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। ट्रांसजेंडर द्वारा बच्चा पैदा करने का यह देश में पहला मामला माना जा रहा है। दंपति ने कुछ दिन पहले ही गर्भवती होने की घोषणा की थी।

ट्रांसजेंडर पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने बताया कि सीजेरियन ऑपरेशन की मदद से सुबह करीब 9:30 बजे बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे और उसे जन्म देने वाले उसके साथी जहद दोनों की सेहत ठीक है। ट्रांसजेंडर पार्टनर्स ने यह नहीं बताया है कि जिस बच्चे का जन्म हुआ वह लड़का है या लड़की।

Trans couple blessed with baby in Kerala

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कपल को फोन कर के बधाई दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगली बार जब कोझिकोड आएंगी तो उनसे जरूर मिलेंगी. एक बयान में जॉर्ज के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से भी बात की है. बच्चे और जहाद दोनों की उपचार निशुल्क किए जाने के निर्देश दिए हैं और उनकी ठीक से देख रेख करने को कहा है.

This transgender couple will become mom and dad in March, their pictures  with baby bump are going viral, the story is very unique. - Hindi Grammar

जहाद की डिलीवरी के लिए डॉक्टरों के एक विशेष पैनल ने ऑपरेशन किया है. ऑपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा को अलग-अलग कमरे दिए गए हैं. एक बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य ठीक रहा तो दोनों को 3 से 4 दिन के अंदर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं, पावल ने भी मंत्री के बयान पर खुशी जाहिर की है. इस बीच ट्रांसजेंडर समुदाय ने बच्चे के स्वागत को लेकर खुशी जताई है. देश के पहले ट्रांसजेंडर पायलट एडम हैरी ने कहा कि उन्हें इतनी खुशी पहले कभी नहीं हुई है, जितनी इस बच्चे के आने पर आज हुई है.

Kerala Transgender Couple अगले महीने अपने पहले बच्चे का दुनिया में करेगा  स्वागत - Republic Bharat

बच्चा खुद अपने जेंडर का करेगा खुलासा
सोशल मीडिया पर हैरी ने कहा है कि जब बच्चा बड़ा होगा तो उसके जेंडर का खुलासा वह खुद करेगा. उन्होंने कहा कि आखिरकार हम कौन होते हैं उनके लिंग को मानने वाले. उसे बड़ा होने दें और अपनी पहचान तलाशने दें. ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट शीतल श्याम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रांसकपल की तस्वीरें शेयर की है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट