Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Toyota Innova Crysta Limited Edition भारत में लॉन्च , इस XUV को देगी टक्कर

नई दिल्ली। Innova Crysta Toyota की सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक है और हर महीने इसकी अच्छी खासी संख्या में बिक्री होती है। वहीं हाल ही में इनोवा क्रिस्टा को इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट मिले थे। वहीं अब टोयोटा ने फिर से कई नए फीचर्स के साथ इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। ये ज्यादा लंबे समय के लिए उपलब्ध नहीं है। आइए इस इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन की और भी डिटेल्स जानते हैं।

कुछ समय पहले लॉन्च हुई इनोवा फेसलिफ्ट में क्या बदलाव आया। नए हेडलैंप, ग्रिल और डायमंड कट अलॉय सहित स्टाइल में बदलाव के अलावा, अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल के साथ 7 एयरबैग, इको और पावर ड्राइव मोड आदि हैं। वहीं नई इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन में 360-डिग्री कैमरा व्यू जैसे डिवाइस ऐड किए गए हैं। जो इस बड़ी कार को पार्क करने में काफी मदद करते हैं।

जबरदस्त फीचर्स

नई इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन में 360-डिग्री कैमरा व्यू जैसे डिवाइस ऐड किए गए हैं। जो इस बड़ी सी कार को पार्क करने में काफी मदद करते हैं। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 लीटर डीजल यूनिट के साथ मैन्युअल/ऑटोमैटिक ऑप्शन दोनों के साथ उपलब्ध हैं। नए हेडलैंप, ग्रिल और डायमंड कट अलॉय सहित स्टाइल में बदलाव के अलावा, अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल के साथ 7 एयरबैग लगे हैं। लिमिटेड एडिशन में बड़ी डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 16 कलर डोर एज लाइटिंग भी अटैच है। एक और खासियत की बात करें तो इसमें दूसरी कतार में बैठे लोगों की सुविधा के लिए वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद हैं।

इन कारों से मुकाबला  

मिडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत करीब 17.18 लाख रुपये वहीं डीजल वर्जन की शुरुआत करीब 19 लाख रुपये से होगी। इसे वैल्यू फॉर मनी भी कहा जा रहा है। वहीं इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि कंपनी ने इसे Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 जैसी गाड़ियों के जवाब में उतारा है।

Toyota innova crysta limited edition specification

QUICK FACTS & INFORMATION
Car Variant 2011 Toyota Innova Limited Edition
Availability Status in India Discontinued
Car Type MUV
Fuel Type Diesel
Latest Price in India Toyota Innova Limited Edition price was INR 15.50 lakh before being discontinued.
Top Speed 180 kmph

ENGINE & TRANSMISSION


Maximum Power 101 Bhp @ 3600 rpm
Maximum Torque 200 Nm @ 1400 rpm
Engine Details 2494cc, CRDi
PERFORMANCE & MILEAGE
Mileage (City) 13.00 kmpl (approx.)
Mileage (Highway) 17.0 kmpl (approx.)
DIMENSIONS & WEIGHT
Overall Length 4580 mm
Overall Width 1770 mm
Overall Height 1735 mm
Wheelbase 2750.0 mm
Ground Clearance 176.00 mm
Kerb Weight 1565.00 kg

CAPACITY


Seating Capacity 8
Fuel Tank Capacity 55.00 litres
BRAKES & SUSPENSION
Brakes Front Disk, Rear Drum
Suspension Independent, Coil Spring, with Stabilizer

WHEELS & TYRES

Alloy Wheels
Tyre Size 205/65 R15
COMFORT & CONVENIENCE
Steering Adjustment (Rake)
Steering Mounted Controls

Rear AC Vents


Remote Fuel Filler
Steering Adjustment (Reach)
Air Conditioner Climate Control
Power Steering Power
Rear Defogger
Rear Washer & Wiper
Rain Sensing Wipers
Power Windows
Remote Boot Release

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट