Mradhubhashi
Search
Close this search box.

BSNL ने ग्राहकों को दिवाली पर दिया ये बड़ा तोहफा, 99 रूपए से शुरू प्लान

नई दिल्ली। कोरोना महामारी में बहोत से लोगों की आर्थिक स्थिति ख़राब हो चुकी है। वही महगांई ने भी लोगों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में लोगों की रोजमर्रा की चीजे भी बाजार में महगी हो गई है। ऐसे में हर किसी की जरुरत में आने वाला इंटरनेट के रेट भी बढ़ते नजर आरहे है। इसी बीच सरकारी टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 99 रुपये, 319 रुपये और 666 रुपये की कीमत वाली अपनी तीन प्रीपेड प्लांस में एक मल्टी-रिचार्ज (Recharge) सुविधा जोड़ी है

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए एक नई सर्विस को जोड़ा है। BSNL ने 99 रुपये, 319 रुपये और 666 रुपये की कीमत वाले अपने तीन प्रीपेड प्लान में एक मल्टी-रिचार्ज सुविधा को जोड़ा है। मल्टी-रीचार्ज सुविधा यूजर्स को अपनी प्रीपेड योजनाओं के लिए एडवांस पेमेंट करने में सक्षम बनाती है ताकि यूजर्स को हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से नहीं गुजरना पड़े। मल्टीप्ल रिचार्ज फैसिलिटी प्लान वाउचर (पीवी) और स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) के लिए काम करेगी।

99 रुपये का प्रीपेड प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है। 319 रुपये का प्रीपेड प्लान 75 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड लोकल वॉयस कॉल की सर्विस देता है, बीएसएनएल का 666 रुपये का प्लान 120 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान बीएसएनएल ट्यून्स और ज़िंग ऐप और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 2GB डेली डेटा देता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट