/

अशोकनगर में कोरोना को हराने के लिए जीएसटी ग्रुप आया आगे

अशोकनगर। कोरोना की बीमारी से जीतने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है, जिसे लेकर भाजपा कोविड वैक्सीनेशन टीम के आव्हान पर अशोकनगर में जीएसटी ग्रुप द्वारा होटल आजाद पैलेस में वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रुप के सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन कराया।

ग्रुप के पंकज श्रीवास्तव ने बताया की भाजपा कोविड वैक्सीनेशन प्रभारी सत्येंद्र कलावत एवं रंजीत यादव गुरु द्वारा उनके ग्रुप से वैक्सीनेशन कैम्प के लिए चर्चा की थी, जिसके बाद सदस्यों के साथ बातचीत कर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोगों ने भी वैक्सीनेशन कराया ।

इस अवसर पर अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी, भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज मनोरिया ने भी वैक्सीनेशन केंद्र आकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सत्येंद्र कलावत द्वारा सभी सामाजिक संगठनों से वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने की अपील की है।