Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंत्री तोमर का अनोखा अंदाज़, ट्रांसफार्मर पर चढ़कर की सफाई

ग्वालियर: जनप्रतिनिधि का काम होता है, जनता का प्रतिनिधि बनकर वह काम करना, जो पुरे समाज के विकास के लिए काम आए। साथ ही जनप्रतिनिधि का एक काम यह भी है कि सामाजिक विकास में आड़े आ रही बढ़ाओ को हटाने के लिए वह कतार में सबसे ज़्यादा आगे खड़ा रहे। ऐसा ही दृश्य मध्य प्रदेश के ग्वालियर से देखने को मिला है।

हाल ही में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मोती झील स्थित बिजली कंपनी के मुख्यालय के सामने ट्रांसफार्मर पर जमा हुआ कचरा बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर खुद साफ़ किया है। इस मौके पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा की कचरे के कारण कई बार बिजली सप्लाई अवरोधित होती है। इसी के साथ मंत्री तोमर ने यह भी कहा की ज़रूरत पढ़ने पर प्रशासनिक सर्जरी भी की जाएगी। मंत्री तोमर के इस वीडियो के बाहर आने के बाद से क्षेत्र में उनकी काफी तारीफ की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट