//

नगर परिषद का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोग

धरना प्रदर्शन

जावर. नगर के कई लोग भ्रष्टाचारियों पर निलंबन एफ आई आर एवं लोकायुक्त की कार्यवाही की मांग के साथ ही पहली एवं दूसरी किस्त के 2 करोड़ 28 लाख दिलवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। आम जनता का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी तब तक हम नहीं हटेंगे।  

नगर परिषद के बाहर धरने का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद जावर शैलेश कुमार वैद्य द्वारा किया जा रहा हैं। धरना स्थल पर तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी परसानिया पहुंचे एवं धरना दे रहे नागरिकों से चर्चा की साथ ही कहा कि हम उक्त कर्मचारियों पर जल्द ही कार्रवाई करेंगे। साथ ही इस संबंध में लोकायुक्त को भी जानकारी दी जा रही हैं। यहां धरने पर रात में भी लोग बैठे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब तक प्रधानमंत्री आवास की किस्त लोगों के खाते में नहीं डालते तब तक नगर परिषद के बाहर घेराव एवं धरना प्रदर्शन बंद नहीं होगा।

जावर से मृदुभाषी के लिए देवेन्द्र भरेवा की रिपोर्ट