Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tiger 3 Teaser: टाइगर 3 का टीजर आउट, सलमान आ रहे गद्दारी का दाग मिटाने, ये जबरदस्त डॉयलॉग बोला #TigerKaMessage | देखे वीडिओ

Tiger 3 Teaser: टाइगर 3 का टीजर आउट, सलमान आ रहे गद्दारी का दाग मिटाने, ये जबरदस्त डॉयलॉग बोला #TigerKaMessage | देखे वीडिओ

Salman Khan Tiger 3 Teaser Out: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का आज टीजर आउट हो गया है। टाइगर 3 का मैसेज वीडियो रिलीज हुआ है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खुद पर लगे गद्दारी के दाग मिटाने के लिए इंडिया वापस आने की बात कह रहे हैं।

Tiger 3 Teaser: सलमान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पर शेयर कर लिखा-जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं #TigerKaMessage. #Tiger3 दिवाली पर थिएटरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। टीजर में सलमान धांसू एक्शन करते दिख रहे हैं। टाइगर का मैसेज वाला वीडियो थ्रिलर और एक्शन से भरा है।

Tiger 3 Teaser: टाइगर 3 के मैसेज वीडियो की शुरुआत सलमान के डायलॉग से होती है। सलमान कहते हैं- मेरा नाम अविनाश सिंह राठौर है पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं। 20 साल सबकुछ इंडिया की इफाजत के लिए दे दिया, बदले में कुछ नहीं मांगा, पर आज मांग रहा हूं। आज आप सबको बताया जा रहा कि टाइगर आपका दुश्मन है। टाइगर गद्दार है। टाइगर इज एनिमी नंबर वन तो 20 साल की सर्विस के बाद मैं इंडिया से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं। मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था-गद्दार या देशभक्त। जिंदा रहा तो खिदमद में फिर हाजिर नहीं तो जय हिंद।

ताबड़तोड़ गोलियां, आगजनी और हाई ऑक्टेन एक्शन
Tiger 3 Teaser: इस मैसेज के बाद शुरू होता है टाइगर का धमाकेदार एक्शन। ताबड़तोड़ गोलियां, आगजनी, हाई ऑक्टेन एक्शन से सलमान छाए हैं। वीडियो के आखिर में डायलॉग बैकग्राउंड में सलमान की आवाज में सुनाई देता है-जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।

फिल्म पर 300 करोड़ खर्च
Tiger 3 Teaser: यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी टाइगर का यह तीसरा पार्ट है। 2012 में फिल्म एक था टाइगर और फिल्म 2017 में आई टाइगर जिंदा है थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। अब तीसरा पार्ट आ रहा है। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म पर 300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

अन्य ख़बरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट