Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Robot Exhibition: रोबोट ने पिलाई PM Modi को चाय, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

Robot Exhibition

Robot Exhibition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी को रोबोट चाय परोस रहा है। गुजरात की साइंस सिटी की तस्वीरें हैं। वहां पीएम मोदी रोबोटिक एग्जिबिशन में शामिल हुए थे। बुधवार को गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोबोटिक्स गैलरी में रोबोट द्वारा परोसी गई चाय पी। रोबोटिक्स गैलरी में DRDO रोबोट, माइक्रोबॉट्स, एग्रीकल्चर रोबोट, मेडिकल रोबोट, स्पेस रोबोट प्रदर्शित हुआ।

Robot Exhibition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा-इन आकर्षक प्रदर्शनों के जरिए स्वास्थ्य देखभाल, विनिर्माण और रोजमर्रा की जिंदगी में रोबोटिक्स की परिवर्तनकारी शक्ति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल थे। पीएम ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया।

5206 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन
Robot Exhibition: बता दें प्रधानमंत्री मंगलवार से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम गुजरात के छोटा उदेपुर में 5206 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें 22 जिलों में ग्रामीण वाई-फाई सुविधाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा पीएम शिक्षा क्षेत्र से संबंधित 4500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। आदिवासी बहुल छोटा उदेपुर जिले के बोडेली शहर में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात सरकार अब वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण की तैयारी कर रही, जो गेटवे टू द फ्यूचर थीम पर 10-12 जनवरी के बीच गांधीनगर में आयोजित होगा

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट